Lucknow News : राष्ट्रीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आदित्य ने मारी बाजी, लैब देखकर बच्चों की आंखें चमक उठीं

UPT | लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य गौतम।

Nov 28, 2024 21:04

राजधानी में बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालयों और स्कूलों में विभिन्न प्रतियो​गिताएं हुईं। इनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।

Lucknow News : राजधानी में बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालयों में विभिन्न प्रतियो​गिताएं हुईं। इनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) विधि संकाय के एलएलबी इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के सप्तम सेमेस्टर छात्र आदित्य गौतम ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। आदित्य को इनाम के तौर पर सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, मेडल और दो हजार की धनराशि से पुरस्कृत किया गया। विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. बंशीधर सिंह, डॉ. आरके सिंह, डॉ. राधेश्याम प्रसाद समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

एकेटीयू की लैब ने बच्चों को किया प्रभावित
राजकीय हाई स्कूल मोहनिया पिसावा सीतापुर से छात्रों का दल गुरुवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) पहुंचा। लेक्चर और किताब के डेली रूटीन से अलग बच्चे जब लैब पहुंचे तो उनकी आंखें चमक उठीं। बच्चे लैब के कई हिस्सों को बड़ी गंभीरता से देख रहे थे। हर एक चीज की जानकारी बारीकी से ले रहे थे। इस दौरान बच्चों ने एआई लैब, थ्रीडी प्रिंटिंग लैब, गूगल कोडिंग लैब, रोबोटिक्स, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन लैब, साइबर सिक्योरिटी लैब, कैरेक्टराइजेशन नैनो लैब आदि का निरीक्षण किया। बच्चों ने थ्रीडी प्रिंटिंग के जरिए मॉडल बनाना सीखा। बच्चों ने सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह के साथ पूरा भ्रमण किया।



फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बनाया विश्व रिकार्ड
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के छात्र ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। छात्र अर्श रिजवी को प्लेटफॉर्म यूनिकॉर्न बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पुरस्कार की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि अर्श ने भारत का प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान हासिल किया। उसे कुल 500 वोट में से 486 वोट मिले।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रत्युष रही अव्वल
सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस के केजी कक्षा छात्र प्रत्युष गुप्ता ने अन्तर-विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन यूपी गांधी स्मारक निधि के तत्वावधान में किया गया। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रत्युष ने रंग व ब्रुश के माध्यम से कलाकृति बनायी। विजेता छात्र को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Also Read