Lucknow News : निर्वाचन आयोग ने की विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा, जेंडर रेशियों में सुधार पर जोर

UPT | कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक करती निदेशक

Nov 28, 2024 19:56

भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना गुरुवार को लखनऊ पहुंची। इस दौरान कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अफसरों संग कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उन्होंने अहम बैठक की।

Lucknow News : भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लखनऊ में अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोग के अवर सचिव रितेश सिंह और लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार भी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य लखनऊ जनपद की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा करना था।

जेंडर और ईपी रेशियो पर चर्चा
बैठक के दौरान निदेशक शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि लखनऊ जनपद में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 3789 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जनपद में 28 नवंबर 2024 तक कुल मतदाताओं की संख्या 39,59,782 है, जिनमें 20,97,582 पुरुष, 18,62,053 महिलाएं और 147 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। लखनऊ का जेंडर रेशियो 888 और ईपी रेशियो 65.55 प्रतिशत है। उन्होंने राज्य औसत (906) की तुलना में लखनऊ के जेंडर रेशियो को सुधारने के निर्देश दिए।



मलिहाबाद में जेंडर रेशियो सबसे कम
समीक्षा में पाया गया कि विधानसभा 168 मलिहाबाद का जेंडर रेशियो सबसे कम है। निदेशक ने यहां के ERO को निर्देश दिया कि विशेष फोकस के साथ रेशियो को सुधारा जाए। इसके अलावा, मलिहाबाद का ईपी रेशियो भी जनपद के अन्य क्षेत्रों की तुलना में सबसे कम था। इसे सुधारने के लिए भी विशेष प्रयास करने को कहा गया।

युवाओं और महिलाओं को जोड़ने पर जोर
निर्देश में कहा गया कि 18-19 और 20-29 वर्ष की आयु वाले युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेज, और विश्वविद्यालयों में विशेष अभियान चलाए जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में दो बार बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसके साथ ही महिला डिग्री कॉलेजों में भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि विवाह के बाद लखनऊ में स्थानांतरित होने वाली महिलाओं का नाम सूची में शामिल किया जा सके।

ट्रांसजेंडर और दिव्यांग वोटरों पर विशेष ध्यान
बैठक में पाया गया कि 2022 में जनपद में 207 ट्रांसजेंडर मतदाता थे, जबकि अब यह संख्या घटकर 145 हो गई है। इस पर निदेशक ने निर्देश दिया कि सभी नामों का वेरिफिकेशन कराया जाए और किसी गलती की वजह से नाम हटे हों तो उन्हें वापस जोड़ा जाए। साथ ही दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्कर्स को भी मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

डिजिटल माध्यम से बढ़ाई जाएगी जागरूकता
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि युवाओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए। जिन छात्र-छात्राओं का निवास लखनऊ में है लेकिन वे पढ़ाई के लिए बाहर गए हैं, उनके नाम ऑनलाइन माध्यम से जोड़े जाएं।

बूथों के पुनर्गठन पर दिए गए सुझाव
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि 80 प्रतिशत से अधिक ईपी रेशियो वाले बूथों की समीक्षा की जाए और सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। पोलिंग स्टेशनों को ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित करने, 100 प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने, और प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1500 वोटरों की सीमा तय करने पर जोर दिया गया।

चुनाव की प्रक्रिया में गुणवत्ता बनाए रखें
शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि निर्वाचक नामावली में किसी भी त्रुटि को दूर करने के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। सभी फैमिली मेंबर्स को एक ही सेक्शन में शामिल किया जाए और एपिक कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

Also Read