लोकसभा चुनाव : प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन मुस्तैद, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किया किया जा रहा अनुपालन

UPT | लोकसभा चुनाव

May 23, 2024 15:27

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं साथ ही 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बनाये गए हैं।

Short Highlights
  • आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभाग कार्रवाई कर रही है।
  • सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं, साथ ही 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बनाये गए हैं।
Lucknow News : लोकसभा चुनाव के पांच चरण के मतदान समाप्त होने के बाद 25 मई शनिवार को छठे चरण का मतदान होना है। जिसके लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां की जा रही है । प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। आगे बताया गया कि 16 मार्च, 2024 को लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। जिसके साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण करवाया जा रहा है।

अवैध शस्त्र बनाने वाले केन्द्रों पर मारा जा रहा छापा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभाग कार्रवाई कर रही है। सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं साथ ही 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बनाये गए हैं। 16 मार्च से 22 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं। इसके अलावा 4765 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये हैं। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 28,08,638 लोगों को नोटिस दिए गए हैं । जिनमें से 26,47,872 लोगों को पाबंद किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग ने 9895 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9978 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 581 बम बरामद कर सीज कर दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 5072 केन्द्रों पर छापा मारा है साथ ही 188 केन्द्रों को सीज भी किया गया है।

पुलिस विभाग ने 22 मई, 2024 को सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 14,419 लोगों को पाबंद किया है। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 65 शस्त्र व 62 कारतूस बरामद कर सीज किए हैं। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 64 केन्द्रों पर छापा मारकर  02 केन्द्रों को सीज किया गया है।

छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों  मतदान होना है। जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल है। छठे चरण के बाद 1 जून को अंतिम और सांतवें चरण का मतदान होना है। सांतवें चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होगा।

Also Read