लोकसभा चुनाव : सातवें चरण के लिए प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान कल, मैदान में कुल 144 प्रत्याशी, इन पहचान पत्रों के साथ कर सकते हैं मतदान

UPT | लोकसभा चुनाव

May 31, 2024 20:52

इस अंतिम चरण में  उत्तर प्रदेश की कुल 13 सीटों पर मतदान होने हैं। जिसमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल है।

Short Highlights
  • इस चरण में कुल 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं।
  • 01 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 पुरुष और  01 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला मतदाता हैं।
Loksabha Chunav : लोकसभा चुनाव का अंतिम और सातवें चरण का मतदान 1 जून शनिवार को होने जा रहा है। जिसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई है। इस अंतिम चरण में  उत्तर प्रदेश की कुल 13 सीटों पर मतदान होने हैं। जिसमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल है। साथ ही दुद्धी के विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। कल होने वाले मतदान को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने चुनाव को लेकर कई अहम जानकारी दी। सांतवें चरण में कुल 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं। जिसमें  01 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 पुरुष और  01 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरूष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं।

चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण खत्म कराने के लिए 7258 भारी वाहन, 5346 हल्के वाहन और 01 लाख 08 हजार 349 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। इसके अलावा 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए 31,223 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट बनाई गई है। साथ ही 34,280 बैलट यूनिट तथा 33,366 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं।

सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 पोलिंग बूथ हैं। जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं। इसके साथ ही मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इन सबके अलावा 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी चुनाव के लिए तैनात किये गये हैं। 

इन पहचान पत्रों के साथ कर सकते हैं मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य फोटो पहचान पत्र से वोट देना मान्य होगा। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड शामिल है। साथ ही भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र के साथ भी मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकते हैं। सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, भी मतदान के लिए मान्य है।

Also Read