Lucknow News : लोहिया संस्थान में बेडसाइड डिलीवरी शुरू, मरीजोंं को सीधे बिस्तर पर मिल रही दवाएं

UPT | लोहिया संस्थान में बेडसाइड डिलीवरी शुरु

Nov 03, 2024 11:42

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बेडसाइड डिलीवरी व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके तहत संस्थान में भर्ती मरीजों को दवाएं व सर्जिकल उपकरण सीधे बेड पर मुहैया कराई जा रही हैं।

Lucknow News : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बेडसाइड डिलीवरी शुरू हो गई है। इसके तहत संस्थान में भर्ती मरीजों को दवाएं व सर्जिकल उपकरण सीधे बेड पर मुहैया कराए जा रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा राहत मरीजों के तीमारदारों को मिली है। अब उन्हें दवा के लिए फार्मेसी काउंटर के सामने घंटों लाइन नहीं लगाना पड़ेगा।

डोजियर सिस्टम लागू
संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह बताया कि यह व्यवस्था एक नवंबर से लागू हो गई है। लोहिया डोजियर सिस्टम (बिस्तर पर दवाएं इत्यादि देना) लागू करने वाला प्रदेश का दूसरा सरकारी संस्थान बन गया है। राज्य में सिर्फ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में ही बेडसाइड डिलीवरी की सुविधा है।



1500 से अधिक मरीजों को बड़ी राहत
लोहिया संस्थान में 1253 बेड पर मरीजों की भर्ती होती है। इसके अलावा शहीद पथ के मातृ एवं शिशु अस्पताल में 350 बेड पर रोगियों को भर्ती होती है। बेडसाइड डिलीवरी व्यवस्था लागू होने से 1500 से अधिक गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत सुपर स्पेशलियटी विभाग, मातृ एवं शिशु अस्पताल के सभी विभाग, इमरजेंसी और आइसीयू में भर्ती होने वाले रोगियों को अब सीधे बेड पर दवाएं मिलेंगी। सबसे अधिक फायदा सर्जरी वाले मरीजों को मिलेगा। 

छुट्टी के बाद दवाओं की वापसी
प्रो. सीएम सिंह के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत मरीज की भर्ती के बाद डॉक्टर की सलाह पर दवाएं ऑनलाइन ऑर्डर की जाती हैं। नर्सिंग स्टाफ दवाओं का ऑर्डर देने के बाद फार्मासिस्ट को फोन पर जानाकरी देता है। दवाओं का बिल तैयार होते ही मरीज के मोबाइल पर मैसेस जाता है। कुछ ही समय में दवाओं का पैकेट मरीज के बेड पर पहुंचा दिया जाता है। मरीज की अस्पताल से छुट्टी के बाद बची हुई दवाएं नर्सिंग स्टाफ द्वारा वापस कर दी जाती हैं।

Also Read