पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती का भव्य आयोजन 25 दिसंबर को लखनऊ में होगा। इस अवसर पर बीजेपी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कवि कुमार विश्वास का काव्य पाठ, अटल युवा महाकुंभ और अटल स्वास्थ्य मेला जैसे महत्वपूर्ण आयोजन शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।