महाकुंभ : डीजीपी बोले- सात स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भी बढ़ाई जाएगी चौकसी

UPT | पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार।

Dec 23, 2024 15:30

यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर कहा कि हम आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Lucknow News : यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर कहा कि हम आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके लिए यूपी पुलिस दिन रात काम कर रही है। 45 दिनों की मेला अवधि में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ समेत प्रयागराज के अन्य धार्मिक स्थल पर भ्रमण करेंगे। इस दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। इसके लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 

डिजिटल वॉरियर रहेंगे मुस्तैद
डीजीपी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि महाकुंभ के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों को डिजिटल वॉरियर बनाया गया है। महाकुंभ में सुरक्षा के लिए आयोजन स्थल पर पर्याप्त मैन पावर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, ईथर ड्रोन, एंटी ड्रोन लगाए गए हैं। मानव या प्राकृतिक डिजास्टर से बचने के लिए 200 करोड़ के उपकरण खरीदें गए हैं। 



अंतरराष्ट्रीय-अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ी
डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमाएं और अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी। एसएसबी के साथ बैठक हो चुकी है। कुंभ में तैनात पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और सोशल मीडिया पर भी हमारी कड़ी नजर है। प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। इसके लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। 

Also Read