हरदोई में  होगा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाल का आयोजन : सीडीओ ने जारी किए निर्देश

UPT | सीडीओ सौम्या गुरु रानी

Dec 23, 2024 19:07

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सुशासन सप्ताह के तहत मंगलवार को एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी...

Short Highlights

हरदोई: सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत 24 दिसम्बर को आयोजित होगी कार्यशाला

सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सुशासन सप्ताह के तहत मंगलवार को एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त जिलाधिकारी विवेक वार्ष्णेय और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

कार्यशाला का आयोजन
सीडीओ ने बताया कि इस कार्यशाला में विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जिनमें 4 प्रधानाचार्य, 2 छात्र,  1 किसान,  1 व्यापारी,  1 निवेशक, 1 भूतपूर्व सैनिक,  2 आयुष्मान लाभार्थी,  1 स्वयं सहायता समूह की महिला,  1 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी, 1 दिव्यांग पेंशनर, 1 व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थी,  1 तालाब पट्टा धारक और अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। कार्यशाला के आयोजन के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है और उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे सुनिश्चित करें कि सभी प्रतिभागी कार्यशाला में उपस्थित रहें।



सुशासन सप्ताह के उद्देश्य पर सीडीओ की जानकारी
सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने सुशासन सप्ताह के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए बताया कि यह सप्ताह हर साल सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कामों को बेहतर तरीके से संचालित करना और नागरिकों को सरकार की सेवाओं का अधिकतम लाभ दिलाना है। इस सप्ताह के दौरान, सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने पर जोर दिया जाता है। विभिन्न अभियान चलाकर इस सप्ताह के उद्देश्यों को प्राप्त करने की कोशिश की जाती है।

Also Read