दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता : यूपी को हराकर हरियाणा ने खिताब पर जमाया कब्जा

UPT | दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता।

Nov 24, 2024 19:00

डा. शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम हरियाणा से हार का सामना करना पड़ा।

Lucknow News : डा. शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम हरियाणा से हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा ने 40 रनों से शिकस्त देरकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मैच में हरियाणा के अरिंदम मंडल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाये।

यूपी की टीम टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
टी.एस मिश्रा विश्वविद्यालय के मैदान में खेले गये मैच में यूपी की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 204 रन बनाये। इसमें हरियाणा के अरिंदम मंडल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाये और दूसरे सलामी बल्लेबाज पारस भाटिया ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में यूपी की टीम 18.4 ओवरों में मात्र 164 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार टूर्नामेंट के फाइनल में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 40 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।



अरिंदम मंडल को ऑफ द मैच
इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरियाणा के अरिंदम मंडल रहे। उन्होंने 13 चौकों की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाये। हरियाणा के पारस भाटिया ने भी शानदार पारी खेलते हुए 73 रन बनाये। यूपी की ओर से सर्वाधिक अजीत बाबू ने 40 रन का योगदान दिया। वहीं रवि वर्मा ने 25 और विकास ने 22 रन बनाये।

Also Read