सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप : लखनऊ में 26 नवंबर से जुटेंगे 20 देशों के 256 खिलाड़ी, इस दिन होगा फाइनल मुकाबला

UPT | सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप।

Nov 24, 2024 18:49

इस चैंपियनशिप में भारत समेत 20 देशों के 256 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों की संख्या सबसे अधिक 163 होगी। इसके अलावा चीन के 25, मलेशिया के 20, और थाईलैंड के 18 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।

Lucknow News : राजधानी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी में होगा।

टूर्नामेंट में 163 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस चैंपियनशिप में भारत समेत 20 देशों के 256 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों की संख्या सबसे अधिक 163 होगी। इसके अलावा चीन के 25, मलेशिया के 20, और थाईलैंड के 18 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। अन्य देशों में जापान, इंग्लैंड, वियतनाम, सिंगापुर और अमेरिका के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।



राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र
टूर्नामेंट में ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य सेन, और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी जैसे स्टार खिलाड़ी भाग लेंगे। महिला युगल में उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा और प्रिया की जोड़ी को पांचवीं वरीयता दी गई है।

इतनी होगी पुरस्कार राशि
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि इस चैंपियनशिप में दो  लाख दस हजार डॉलर की पुरस्कार राशि रखी गई है। टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मुकाबले 26 नवंबर को होंगे, जबकि मुख्य ड्रॉ के मुकाबले 27 नवंबर से शुरू होंगे। फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। बैडमिंटन प्रेमियों के लिए यह चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय सितारों को देखने और उनके खेल को सराहने का सुनहरा अवसर है।

Also Read