हरदोई जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा श्रीशचंद्र बारात घर में मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने सामाजिक समरसता, एकता और देशहित के संदेशों को साझा किया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता राजेश सिंह चौहान ने मकर संक्रांति के महत्व और संघ के पांच प्रमुख संकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा की।