वेटरन्स दिवस पर दस पूर्व सैनिक सम्मानित : आर्मी कमांडर बोले- रिटायर सैनिकों को नौकरी के लिए बनाया जायेगा कौशल सम्पन्न

UPT | वेटरन्स दिवस पर दस पूर्व सैनिक सम्मानित।

Jan 14, 2025 15:42

भारतीय सेना की ओर से छावनी के सूर्या ऑडिटोरियम में मंगलवार को वेटरंस डे (भूतपूर्व सैनिक दिवस) समारोह आयोजित किया गया।

Lucknow News : भारतीय सेना की ओर से छावनी के सूर्या ऑडिटोरियम में मंगलवार को वेटरंस डे (भूतपूर्व सैनिक दिवस) समारोह आयोजित किया गया। मध्य कमान के स्मृतिका युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद दस दिग्गज पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

रिटायर सैनिकों की नौकरी का प्रसास जारी
आर्मी कमांडर अनिंदया सेन गुप्ता ने कहा कि पुनर्वास जरूरी है। सभी रिटायर सैनिकों को नौकरी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से सैनिकों के लिए बड़ी संख्या में नौकरियां रिजर्व होती हैं लेकिन जरूरी कौशल न होने के कारण वह नौकरी दूसरे को दी जाती है। हमारा उद्देश्य सभी रिटायर होने वाले सैनिकों को उस कौशल के काबिल बनाने पर भी है। ताकि वे इन अवसरों का लाभ उठा सकें।



निजी प्लेसमेंट एजेंसियों से चल रही बातचीत 
ब्रिगेडियर एसएन तिवारी ने कहा कि रिटायर होने वाले सैनिकों को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी प्लेसमेंट एजेंसियों से बातचीत की जा रही है। सेना यह सुनिश्चित करेगी कि रिटायर होने के बाद भी वेटरन को सम्मानजनक नौकरी मिले। कई वेटरन रिटायरमेंट के बाद भी लीडरशिप की भूमिका में सक्रिय हैं। 

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल थेम लोहुमी, कर्नल रहे दुष्यंत सिंह आशुतोष मिश्रा, बीकेडी बैजल, पूर्व स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल, अभय प्रताप सिंह, पूर्व सूबेदार मेजर ऋषि दीक्षित, ऑनरी कैप्टन इंदल सिंह, सूबेदार राज कुमार सिंह और नायक कमलेश कुमार पांडेय को सम्मानित किया गया।

क्यों मनाया जाता है भूतपूर्व सैनिक दिवस
भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के सेना में महान योगदान को याद करने के लिए हर साल 14 जनवरी को भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। वह 1953 में इस दिन सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिवस पहली बार 2016 में मनाया गया था। तभी से हर साल भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में संवादात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया जाता है।

Also Read