मकर संक्रांति : खिचड़ी महाभोज के बाद एक साथ बैठकर भोजन कर दिया ऊंच-नीच की भावना खत्म करने का संदेश

UPT | कंबल वितरण और जेल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग।

Jan 14, 2025 19:19

मकर संक्रांति पर रायबरेली के चंदापुर कोठी में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार ने दिव्यांग और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया।

Raebareli News : मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार की तरफ से शहर कोतवाली के चंदापुर कोठी परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर रायबरेली जिला कार्य समिति के जिला अध्यक्ष कैप्टन के के बाजपेई, जिला सचिव रमेश चंद्र त्रिवेदी, जिला संगठन सचिव सुरेश चंद्र दीक्षित, संयुक्त सचिव कमलेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष कृपा शंकर दीक्षित, मीडिया प्रभारी रजनीकांत त्रिपाठी, अजय चतुर्वेदी, लंबू वाजपेई, गोपाल वाजपेई, संतोष कुमार अवस्थी, उमेश चंद दीक्षित सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।



मन्दिर में हुआ प्रसाद वितरण 
मकर संक्रांति पर ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी की ओर से गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भव्य खिचड़ी महाभोज का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओंकार नाथ गुप्ता महामंत्री राकेश गुप्ता ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा प्रत्येक पर ऊपर मंदिर की सजावट वी प्रसाद वितरण का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर देवी कुमार गुप्ता, राम शंकर गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अतुल कुमार गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, अनिल गुप्ता, राजू जायसवाल, गायत्री कसौधन मीरा गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल, राम प्रकाश श्रीवास्तव, सुभाष अग्रवाल, ओमप्रकाश कसौधन ने अपना सहयोग प्रदान किया। 

जिला कारागार में हुआ कार्यक्रम 
 जिला कारागार रायबरेली में मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद रायबरेली के सरेनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए संगीतमय सुंदरकांड का पाठ एवं खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन कराया गया l उक्त कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह,जेलर हिमांशु रौतेला एवं अन्य कारागार के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे l

वीएचपी ने किया खिचड़ी भोज 
विश्व हिन्दू परिषद रायबरेली के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन के विश्वेर शिव हनुमान मंदिर पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत खिचड़ी प्रसाद का वितरण जिला सह मंत्री संतोष सोनी ने नेतत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्या वक्ता प्रान्त के विशेष सम्पर्क प्रमुख हरिश्चन्द्र शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति (संक्रान्ति) पूरे भारत और नेपाल में भिन्न रूपों में मनाया जाता है। पौष मास में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश ने बताया कि मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है जो सम्पूर्ण राष्ट्र मे अलग अलग नामो से मनाया जाता है जो विभिन्नता में सम की भावना प्रदर्शित करता है। जिलासह मंत्री संतोष सोनी ने बताया कि सनातन मे जाति पात ऊंज नीच का कोई भेद नहीं है। सभी समान है इसी विशेष महत्व के तहत यह कार्यक्रम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सामाजिक समरसता प्रमुख ललित पाण्डेय ने तथा मंच संचालन जिला मंत्री धनन्जय पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, नगर अध्यक्ष अलोक शाक्य, अरविन्द श्रीवास्तव, रमेश सोनी, सुरजीत, आकाश, सतीष कुमार आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

साधु-संतों को खिलाई गई खिचड़ी
रायबरेली में मकर संक्रांति के अवसर पर गेंगासो में राघवेंद्र प्रताप सिंह व लालगंज पौशाला पर सचिन सिसोदिया कोटेदार कोरिहरा की ओर से शनिवार को भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के साथ ही दूर क्षेत्रों से आए साधु-संतों को खिचड़ी खिलाई गई। वहीं सचिन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता का संदेश देते हैं और नफरत की राजनीति को खत्म करके प्रेम की विचारधारा को दर्शाते हैं। आने वाले समय में भी एकता के संदेश को लेकर विभिन्न कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एकसाथ बैठकर भेजन करने से जहां ऊंच नीच की भावना समाप्त होती है तो वहीं एक दूसरे में प्रेम बढ़ता है। इस तरह के आयोजन समाज की एकता के लिए बेहद जरूरी है। खिचड़ी भोज कार्यक्रम में संजय सिंह मास्टर,सनी सिंह, गुड्डू सिंह,पिंकू आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े : त्रिवेणी तट पर पहला अमृत स्नान : हाथी-घोड़े और रथ पर निकले संत, भस्म लगाए नागाओं की फौज, ग्रहस्थों-कल्पवासियों ने लगाए जयकारे

Also Read