हरदोई में प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी जान : गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर किया था ब्लॉक, आहत होकर लगाई फांसी

फ़ाइल फोटो | प्रियांशु कुशवाहा

Jan 14, 2025 15:44

हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। माधोगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद आत्महत्या कर ली। युवक ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर कई दर्द भरी पोस्ट की और अंतिम वीडियो में फांसी का फंदा दिखाते हुए दोस्तों को अलविदा कह दिया।

Short Highlights
  • बेवफाई में कई दिनों से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा था दर्द भरी रीले
  • आत्महत्या से पहले प्रियांशु कुशवाहा ने स्टेटस पर लिखा अलविदा दोस्तों
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। प्रेमिका ने युवक को फोन और स्टेटस पर ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद युवक ने इंस्टाग्राम पर फांसी के फंदे की रील पोस्ट कर फांसी लगा ली है।
 
माधोगंज थाना क्षेत्र का 20 वर्षीय प्रियांशु कुशवाहा एक लड़की से बेइंतहा मोहब्बत करता था। लेकिन प्यार में परवाज भर रहे प्रियांशु कुशवाहा को लड़की ने धोखा देकर अभी कुछ दिन पहले ही अपने मोबाइल फोन और स्टेटस से ब्लॉक कर दिया था। परिवरीजनों ने बताया कि प्रेमिका द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लॉक किए जाने के बाद प्रियांशु का व्यवहार बदलने लगा। व्हाट्सएप, मैसेंजर और कॉल्स पर ब्लॉक होने से वह गहरे अवसाद में चला गया। एकांत में रहना, चुप रहना और सोशल मीडिया पर दर्द भरी रील्स पोस्ट करना उसकी दिनचर्या बन गई। प्रियांशु के पिता के अनुसार, बेटे के व्यवहार में आए बदलाव को वे समझ नहीं पाए।

प्रेमी की दर्द भरी रीलें
आत्महत्या से पहले प्रियांशु ने इंस्टाग्राम पर कई दर्द भरी रीलें पोस्ट की थीं। इन रीलों में वह अपने दिल की गहराइयों से निकलने वाले दर्द को व्यक्त कर रहा था। एक रील में वह अपने खून से प्रेमिका का नाम लिखता हुआ दिखाई दे रहा है। अंतिम रील में फांसी का फंदा दिखाया और स्टेटस पर "अलविदा दोस्तों" लिखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

पुलिस की कार्रवाई
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मोबाइल फोन में प्राप्त सबूतों और पारिवारिक जनों के द्वारा दी गई तहरीर के माध्यम से जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read