उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति दुरुपयोग के मामलों में सीबीआई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को तीन साल की सजा सुनाई है। यह मामले कानपुर और लखनऊ से जुड़े हैं, जहां सरकारी छात्रवृत्ति राशि का गबन किया गया था। सीबीआई ने इन मामलों में विस्तृत जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।