Lucknow News : स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, खेलकूद-मौज मस्ती से बच्चों का दिन बना खास

UPT | स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

Nov 14, 2024 20:10

स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बृहपतिवार को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर राजधानी के विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई।

Lucknow News : स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बृहपतिवार को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर राजधानी के विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दींं। इसके साथ बच्चों ने स्कूल के प्रांगण में खूब मस्ती की। 

एसकेडी एकेडमी में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
बाल दिवस पर एसकेडी एकेडमी में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्रों ने गायन, नृत्य, कहानी सुनाने, कविता पाठ, चित्रकला से अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं छात्रों के लिए इस दिन को विशेष बनाने के लिए शिक्षकों ने एक सभा का आयोजन किया। जिसने सभी में खुशी और उत्साह भर दिया। इस मौके पर एसकेडी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि हमारे छात्र देश का भविष्य हैं। हमारी संस्था हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। हम उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानते हैं, उसे निखारते हैं और उन्हें एक ऐसे मंच पर लाते हैं जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।



खेलकूद, डांस कर खूब मस्ती की
सेंट जोसेफ की सभी शाखाओं में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने खेल कूद, डांस कर खूब मस्ती की। वहीं महिला शिक्षकों ने बच्चों को सीख देते हुये नाटक भी प्रस्तुत किया। बाल दिवस के अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने सभी बच्चों को चॉकलेट दी। समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने इस दिन का प्रासंगिकता के बारे में बच्चों को बताया और बच्चों के साथ बच्चा बन कर खेलों में उनका उत्साहवर्धन किया।

स्थापना दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाई धूम
सीतापुर रोड स्थित मोहिबुल्लापुर में बाल निकुंज इंटर कॉलेज में बाल दिवस के साथ विद्यालय का 46वां स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस आयोजन में नर्सरी से लेकर कक्षा-1 के  नन्हे मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 20-20 बच्चों की कुल 34 नृत्य मंडली में लगभग 370 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले  टीम के सभी विजेताओं को विशिष्ट पुरस्कार एवं अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही इन कक्षाओं की अध्यापिकाओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

Also Read