वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार : तीन मोटरसाइकिल-कैश बरामद, पुलिस को सात महीने से दे रहा था चकमा 

UPT | शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।

Nov 14, 2024 20:22

मोहनलालगंज पुसिस ने बृहस्पतिवार को शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Lucknow News : मोहनलालगंज पुलिस ने बृहस्पतिवार को वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और लगभग सात हजार रुपये बरामद किए हैं। इसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। इसके खिलाफ बहराइच और लखनऊ में चोरी से संबंधित कुल 14 मुदकमे दर्ज हैं।

अतरौली तिराहा से गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर मोहनलालगंज वीर बहादुर दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोर मोहम्मद आरिफ उर्फ भूरे को मऊ अतरौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया। यह बहराइच के चांदपुरा गोशमंडी का रहने वाला है। आरोपी अपने साथियों नागेन्द्र गौतम और प्रकाश उर्फ बाबादीन के साथ मिलकर वाहन चोरी करता था। उसने इन दोनों के साथ मिलकर 29 मार्च को मौरावां तिराहे से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। वाहन मा​लिक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही थी। वाहन चोरों को पकड़े के लिए पुलिस की एक टीम भी गठित की गई। 27 जुलाई को नागेन्द्र और प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज​ दिया गया था। उनकी निशानदेही पर चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद की हुई ​थीं। वहीं, फरार आरिफ की तलाश की जा रही थी।



बार-बार बदल रहा किराए का कमरा
सब इंस्पेक्टर वीर बहादुर दुबे ने बताया कि आरिफ पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस से बचने के लिए वह बार-बार किराए के कमरे बदल रहा था। आज पकड़े जाने के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल और 6,980 रुपये बरामद हुए। इसके खिलाफ बहराइच में 10, लखनऊ के जानकीपुरम में दो और मोहनलालगंज में भी दो केस दर्ज हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बरामद मोटरसाइकिल
  • काले रंग की स्प्लेंडर प्लस (UP 32 LD 4503)
  • नीले रंग की स्प्लेंडर (UP 32 FZ 5723)
  • बिना नंबर प्लेट की नीले रंग की स्प्लेंडर   

Also Read