Lucknow News : सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान के खिलाफ पोस्टरवार में NSUI की एंट्री, राजधानी में जगह-जगह लगवाए होर्डिंग

UPT | पोस्टरवार में NSUI की भी एंट्री।

Nov 08, 2024 15:08

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो कटोगे' बयान खिलाफ पोस्टवार में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की एंट्री हो गई है।

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' बयान खिलाफ पोस्टवार में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की एंट्री हो गई है। शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने भी योगी आदित्यनाथ के बयान पर विरोध जताते हुए होर्डिंग लगाए। बृहस्पतिवार को सपा प्रदेश कार्यायल के सामने कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की तरफ से बैनर लगाया गया था। जिसमें इंडिया गठबंधन सरकार की बनने पर सिलेंडर के दाम कम होने का दावा किया गया। 

यूपी में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे
मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और सपा प्रदेश कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने होर्डिंग लगवाई है। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव और की तस्वीर लगाई गई है। इसमें लिखा है कि 'बटोगे तो काटोगे' का नारा देने वालों के मंसूबे तोड़ेंगे, हम इंडिया गठबंधन के सिपाही उत्तर प्रदेश में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।



मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती ऐसी बयानबाजी
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती है। वह चुनाव प्रचार में एक विशेष समुदाय को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के मजबूत सिपाही इनकी नफरत की राजनीति नहीं चलने देंगे। जैसे देश में राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान खोलने का काम किया है। उसी तरह से हम प्रदेश में मोहब्बत फैलाएंगे और दुकान खोलेंगे।

सपा प्रदेश कार्यालय पर बृहस्पतिवार को लगी थी होल्डिंग
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्य ने होल्डिंग लगवाई थी। जिसमें लिखा था कि न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा। इस पोस्टर में भी पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के एक रहने की बात कही गई थी। पोस्टर में दाहिनी तरफ ऊपर की तरफ सभी धर्मों के लोगों को प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर भी लगाई गई। इसके अलावा सपा नेता अभिषेक बाजपाई ने भी होल्डिंग लगवाई थी। इस होल्डिंग में लिखा था कि गंगा जमुनी तहजीब को ना ही बंटने देंगे और ना समाज की एकता को कटने देंगे।

मुख्यमंत्री के बयान के खिलाफ पोस्टवार जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के एक कार्यक्रम में कहा था कि 'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।' बाद में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)  ने भी इस बयान का समर्थन किया। सपा का तभी से इस बयान पर लगातार पोस्टवार जारी है। अब एनएसयूआई ने भी  सीएम योगी के बयान के विरोध में राजधानी में होर्डिंग लगवाए हैं। प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग ने पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी, लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने तारीख में परिवर्तन करते हुए 20 नवंबर की है। परिणाम 23 नवंबर को आयेंगे।

Also Read