यूपी उपचुनाव : सीएम योगी का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान, तीन दिन में करेंगे नौ सीटों पर जनसभाएं और रोड शो

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Nov 07, 2024 23:54

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। इस तीन दिवसीय अभियान के दौरान सीएम योगी एक दिन में तीन-तीन सीटों पर जनसभाएं और रोड शो करेंगे। प्रचार की शुरुआत वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करेंगे, जहां पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में जनसभाएं होंगी। 

सीएम योगी का प्रचार अभियान और तेज
मुख्यमंत्री इससे पहले गैर-चुनावी कार्यक्रमों के तहत सभी नौ सीटों का दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने युवाओं को रोजगार मेले के जरिए नियुक्ति पत्र बांटकर भी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। चुनाव की घोषणा के बाद अब सीएम योगी का प्रचार अभियान और तेज हो गया है, जिसके तहत वह पहले दौर में तीन दिनों तक लगातार सभाएं और रोड शो करेंगे।

करहल, खैर और सीसामऊ में चुनावी रैलियां 
भाजपा संगठन द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार, शुक्रवार को मुख्यमंत्री गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में सभाएं करेंगे। इसके बाद शनिवार को करहल, खैर और सीसामऊ में चुनावी रैलियां होंगी। तीसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी, प्रयागराज के फुलपुर और मझंवा में चुनावी रैलियों का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का पूरा फोकस जनसंपर्क और लोगों के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने पर रहेगा। 

सभी सीटों पर एक-एक रैली का कार्यक्रम 
यूपी में होने वाले इस उपचुनाव में भाजपा का लक्ष्य सभी सीटों पर जीत दर्ज करना है। मुख्यमंत्री योगी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक ने भी सभी नौ सीटों पर एक-एक रैली का कार्यक्रम पहले ही पूरा कर लिया है। वहीं, 30 मंत्रियों की टीम और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं।



20 नवंबर को सभी नौ सीटों पर मतदान
इन उपचुनावों में 20 नवंबर को सभी नौ सीटों पर मतदान होना है, इसलिए भाजपा ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरी टीम को प्रचार अभियान में उतार दिया है। योगी आदित्यनाथ का यह तीन दिवसीय प्रचार दौरा भाजपा के लिए चुनावी जीत की रणनीति को मजबूती प्रदान करने का प्रयास माना जा रहा है। इस दौरान उनकी उपस्थिति जनता में पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ाने और समर्थकों को एकजुट करने का प्रयास करेगी।

Also Read