UP SPORTS : हॉकी में लखनऊ, गाजीपुर, करमपुर और प्रयागराज सेमीफाइनल में पहुंची, यूपी ताइक्वांडो टीम विदिशा रवाना

UPT | हॉकी टूर्नामेंट। 

Nov 07, 2024 18:12

16वीं पद्मश्री जमनलाल शर्मा राज्य बालक सब जूनियर (अंडर 14) हॉकी टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को क्वार्टर फाइनल में लखनऊ, गाजीपुर, करमपुर और प्रयागराज ने जीत दर्ज की।

Lucknow News : 16वीं पद्मश्री जमनलाल शर्मा राज्य बालक सब जूनियर (अंडर 14) हॉकी टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को क्वार्टर फाइनल के मैच खेले गए। इसमें लखनऊ, गाजीपुर, करमपुर और प्रयागराज ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच में गाजीपुर ने रामपुर को 4-0 गोल से हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने झांसी को 8-1 से शिकस्त दी। इसके बाद करमपुर ने भदोही को 4-0 से हराया। इसके अलावा प्रयागराज ने विवेक अकादमी को 1-0 से पराजित किया। शुक्रवार को सेमीफाइनल में करमपुर और गाजीपुर, प्रयागराज और लखनऊ के बीच टक्कर होगी। हॉकी टूर्नामेंट केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी की देखरेख में हो रहा है।

यूपी ताइक्वांडो टीम विदिशा रवाना
स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए यूपी की टीम बृहस्पतिवार को विदिशा के लिए रवाना हुई। टीम में लखनऊ के सात खिलाड़ी शामिल हैं  प्रतियोगिता आठ से 12 नवंबर तक चलेगी। डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान, अयोध्या से 59 सदस्यीय ताइक्वान्डो टीम विदिशा के लिए रवाना हुई है। 

लखनऊ के बालिका वर्ग में पांच खिलाड़ी
  • शजर बानो।
  • जोया खान।
  • नुमरा नाज।
  • पृज्ञा गुप्ता।
  • लक्की प्रजापति।
बालक वर्ग में दो खिलाड़ी
  • कुनाल सिंह।
  • ओमेशवर।


अस्मित ने की शानदार गेंदबाजी, अखिल इंफ्रा ने एलडीए को हराया
बाबू बनारसी दास लीग मैच के ए डीविजन में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने एलडीए को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में अखिल इंफ्रा के गेंदबाज अस्मित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 26 रन देकर पांच विकेट चटकाए। एलडीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में 188 रन बनाकर आल आउट हो गये। सलामी बल्लेबाज शिवम पांडेय ने 50 रन का योगदान दिया। वहीं सात्विक ने 51 रन बनाये, जबकि आदित्य पांडेय ने 26 रन का योगदान दिया। वहीं हिमांशु और अल्ताफ मात्र दो-दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये। वहीं अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट खोकर 189 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। अपनी टीम में सर्वाधिक अजीत वर्मा ने 74 बाल पर 80 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज शिव धीमान ने 45 रन का योगदान दिया। हर्षजीत ने 33 रन बनाये। हर्षित यादव ने 21 रन बनाया।

Also Read