पार्टी ने इस प्रदर्शन के लिए व्यापक तैयारी की है और विभिन्न जिलों से हजारों कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच चुके हैं। प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस की राज्य सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने की तैयारी है। पार्टी नेताओं ने बुधवार को कहा कि भाला युक्त बैरिकेट्स और पुलिस के पीछे योगी सरकार छुपना चाहती है। लेकिन, जनता की समस्याओं को लेकर आज हम विधानसभा जरूर घेरेंगे।