यूपी में बनेगा देश का पहला केज-फ्री अंडा उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र : सीएआरआई-पीएफए पीपीएफ ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर

UPT | Chief Secretary Manoj Kumar Singh

Nov 20, 2024 19:11

यूपी में पशुपालन और किसानों की आय बढ़ाने के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार, सेंट्रल एवियन रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएआरआई) और पीपल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन (पीएफए पीपीएफ) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में पशुपालन और किसानों की आय बढ़ाने के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार, सेंट्रल एवियन रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएआरआई) और पीपल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन (पीएफए पीपीएफ) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत राज्य में भारत का पहला मॉडल केज-फ्री अंडा उत्पादन और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

पशु कल्याण को मिलेगा बढ़ावा
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल पशु कल्याण को प्राथमिकता देती है, बल्कि किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश इस परियोजना के माध्यम से पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश करेगा और किसानों को आधुनिक पोल्ट्री प्रणाली अपनाने का अवसर देगा।



वैश्विक रुझानों के साथ तालमेल
सीएआरआई और पीएफए पीपीएफ के सहयोग से यह केंद्र किसानों को बैटरी केज प्रणाली के विकल्प के रूप में केज-फ्री पद्धति को अपनाने के लिए प्रशिक्षित करेगा। पीएफए पीपीएफ की ट्रस्टी गौरी मौलेखी ने बताया कि यह केंद्र किसानों, उत्पादकों और अन्य हितधारकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण देगा। उन्होंने कहा कि केज-फ्री पद्धति से उत्पादित अंडे प्रीमियम कीमत पर बिकते हैं, जिससे किसानों को बेहतर मुनाफा हो सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश का अवसर
भारत, जो दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा अंडा उत्पादक देश है, पारंपरिक बैटरी केज प्रणाली से दूर होते हुए केज-फ्री प्रणाली की ओर बढ़ रहा है। मौलेखी ने बताया कि यह केंद्र किसानों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने में मदद करेगा।

राज्य के किसानों को मिलेगा लाभ
यह परियोजना न केवल पशु कल्याण को बढ़ावा देगी, बल्कि किसानों को स्थायी और लाभकारी पद्धतियों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करेगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव दुग्ध विकास के. रवींद्र नायक, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read