मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद वितरण केंद्रों का लिया जायजा : बोले- पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक, जरूरतमंद किसानों को दी जाए प्राथमिकता

UPT | कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ।

Nov 20, 2024 17:34

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को मोहनलालगंज के साधन सहकारी समिति और निजी खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद लेने आए किसानों से उनकी समस्याएं सुनी और सरकार की खाद आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि खाद की कोई कमी नहीं है और सरकारी गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।

Lucknow News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को मोहनलालगंज के साधन सहकारी समिति और निजी खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद लेने आए किसानों से उनकी समस्याएं सुनी और सरकार की खाद आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि खाद की कोई कमी नहीं है और सरकारी गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। यह उनका एक सप्ताह में दूसरा दौरा है। मंत्री ने इस दौरान किसानों से मिलने के साथ ही खाद वितरण में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

किसानों को समय पर मिले खाद
कृषि मंत्री ने संयुक्त निदेशक कृषि अनिल पाठक और उप निदेशक कृषि को आदेश दिए कि खाद लेने वाले किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्रों पर खाद की पर्याप्त मात्रा मौजूद है और जरूरतमंद किसानों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसानों को लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार न करना पड़े और खाद का वितरण सरल तरीके से किया जाए।



वायरल वीडियो के बाद मंत्री का दूसरा दौरा
कुछ दिन पहले निगोहां के उर्वरक वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद मंत्री ने खुद इस मामले का जायजा लिया था और आज एक बार फिर खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

किसानों को मिलेगी पूरी सहायता
कृषि मंत्री ने इस दौरान कहा कि सरकार किसानों की सहायता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसानों को समय पर और बिना किसी समस्या के खाद मिल सके।

Also Read