यूपी उपचुनाव : नौ विधानसभा सीटों पर 49.3 प्रतिशत मतदान, 90 प्रत्याशियों की किस्मत का 23 नवंबर को आएगा फैसला

UPT | UP By Election

Nov 20, 2024 19:32

निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश की मीरापुर में 57.01 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशात, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत और मझवां में 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Lucknow News : प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर बुधवार को 49.3 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक और गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदाता अपने घरों से निकले। उपचुनाव में मतदाता द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। छिटपुट घटनाओं के बीच कहीं भी हिंसा नहीं हुई। उपचुनाव के मतदान के बाद कुल 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है, जिसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

गाजियाबाद के मतदाता सुबह से ही मतदान में रहे सबसे पीछे
निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक 9.67 प्रतिशत, 11:00 बजे तक 20.51 प्रतिशत, अपराह्न एक बजे 31.21 प्रतिशत और तीन बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों के भीतर लाइन में खड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग का मौका दिया गया। उपचुनाव में सुबह से ही कुंदरकी विधानसभा के मतदाता सबसे आगे गाजियाबाद विधानसभा सीट के वोटर सबसे पीछे रहे। ये सिलसिला मतदान खत्म होने तक जारी रहा।



कुंदरकी के मतदाताओं में दिखा सबसे अधिक जोश
निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश की मीरापुर में 57.01 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशात, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत और मझवां में 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ है।

50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग का इंतजाम
निर्वाचन आयोग के मुताबिक 16- मीरापुर, 29 - कुंदरकी, 56 - गाजियाबाद, 71 - खैर (आरक्षित), 110 - करहल, 213 - सीसामऊ, 256- फूलपुर, 277- कटेहरी और 397 - मझवां विधानसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे समाप्त हुआ। ये मतदान मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर और मिर्जापुर जनपद में हुआ। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण किया गया। इसके लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। मतदान पर सतर्क नजर बनाए रखने के लिए आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक तैनात किए। इसके अलावा 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 745 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई।

शिकायतों पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
उपचुनाव में सभी 3718 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए जरूरी ईवीएम और वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान के दौरान जहां कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई, वहां तत्काल प्रभावी कदम उठाते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलकर वोटिंग कराई गई। मतदान के दिन विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से जांच कराकर निस्तारण कराया गया। शिकायतों के आधार पर प्रदेश में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।

Also Read