महिला हॉकी : स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने जीता खिताब, लखनऊ को 2-1 हराया 

UPT | स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने जीती महिला हॉकी प्रतियोगिता। 

Nov 20, 2024 19:30

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने लखनऊ को हराकर खिताब अपने नाम किया। स्पोर्ट्स कालेज में प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ मण्डल बनाम स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर के बीच खेला गया,

Lucknow News : राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने लखनऊ को हराकर खिताब अपने नाम किया। स्पोर्ट्स कालेज में बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ मण्डल बनाम स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने लखनऊ मण्डल को 2-1 के अन्तर से पराजित कर दिया।

रंजना ने किया पहला गोल
लखनऊ मण्डल की टीम की ओर से मैच के 31वें मिनट में रंजना केसरी ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया, जिसके जवाब में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की टीम ने मैच के 40वें मिनट में अरिका कुमारी ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। 

वैशाली ने किया शानदार गोल
मैच के 49वें मिनट में गोरखपुर की टीम की ओर से वैशाली ने एक शानदार फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। इसके पश्चात दोनों ही टीमें गोल करने का प्रयास करती रहीं, लेकिन किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली। अंत तक यही स्कोर कायम रहा और स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने हॉकी प्रतियोगिता के खिताब को हासिल कर लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गोरखपुर बनाम लखनऊ मण्डल के बीच खेला गया। 



मेरठ की करारी हार
सेमीफाइनल में लखनऊ मण्डल ने एकतरफा मुकाबले में गोरखपुर मण्डल को 6-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने एकतरफा मुकाबले में मेरठ मण्डल को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में सैयद अली, ओलम्पियन और रंजना गुप्ता ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। 

Also Read