Lucknow News : जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों में मचा कोहराम

UPT | जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव।

Jan 24, 2025 23:20

गुडंबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 13 वर्षीय किशोर का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। परिजनों के अनुसार, पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार के बाद किशोर बिना बताए घर से निकल गया था।

Lucknow News : गुडंबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 13 वर्षीय किशोर का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया की पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार के बाद किशोर बिना बताए घर से निकल गया था।

दुपट्टे के सहारे जंगल में मिला शव
मृतक की पहचान पंकज गौतम (13) के रूप में हुई है। किशोर गुडंबा के पारा गांव स्थित जेएमडी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। उसके पिता मंशाराम गौतम बाराबंकी के देवा नरतला गांव के निवासी और दिहाड़ी मजदूर है। पिता ने बताया कि पंकज को स्कूल न जाने और पढ़ाई में लापरवाही को लेकर डांटा गया था। पिता की डांट के बाद पंकज घर से बिना बताए निकल गया। दोपहर में पड़ोसियों ने सूचना दी कि जंगल में आम के पेड़ से उसका शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। किशोर की मौत को लेकर परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पंकज की मां सुदामा का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके भाई-बहन भी गहरे सदमे में हैं।

Also Read