Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर चलेंगी एक हजार अतिरिक्त बसें, निजी ऑपरेटरों से लिया जाएगा सहयोग

UPT | परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।

Jan 25, 2025 18:58

महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान मौनी अमावस्या को लेकर यूपी परिवहन निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अमृत स्नान पर निगम एक हजार अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।

Lucknow News : महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान मौनी अमावस्या को लेकर यूपी परिवहन निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अमृत स्नान पर निगम एक हजार अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। सात हजार बसें चलाने की तैयारी पहले से ही थी। अब यह संख्या बढ़ाकर आठ हजार कर दी गई है। ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

परिवहन मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को योजना भवन में आगामी 29 जनवरी और तीन तीन फरवरी को पड़ने वाले मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत परिवहन विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। इसमें प्रदेश के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। परिवहन मंत्री ने कहा कि महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी में स्नान करने आएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की पुलिस-प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया कराई जाएं।

प्राइवेट ऑपरेटरों का लिया जाए सहयोग
परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर निगम की ओर से एक हजार अतिरिक्त बसें चलाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर सात बसों के संचालन की योजना पहले से ही थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इतने बड़े पर्व पर परिवहन निगम के अतिरिक्त प्राइवेट ऑपरेटरों का सहयोग लिया जाए। प्रयागराज में बने नौ अस्थाई बस अड्डों पर यात्रियों के रुकने, कंबल और चाय की व्यवस्था के लिए एनजीओ और संपन्न लोगों से संपर्क किया जाए।

यात्रियों बस स्टेशनों मुहैया कराएं बेहतर व्यवस्थाएं
यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं बस स्टेशनों पर मुहैया कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे श्रद्धालु स्नान करने आते हैं जिनके रहने की व्यवस्था नहीं हो पाती है। ऐसे में अस्थाई बस स्टेशनों पर भी रुकने की व्यवस्था किया जाए। लाइटिंग, टॉयलेट की साफ- सफाई शुद्ध पेयजल का इंजाम बेहतर हो।

सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से कराएं पालन
दयाशंकर सिंह ने कहा कि झूसी फाफामऊ के पास बने अस्थाई बस स्टेशनों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। इसके लिए एक प्लान तैयार कर लिया जाए। जिससे कि जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे वाहन न खड़े किए जाएं। सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। पेट्रोलिंग लगातार की जाए। नशे की हालत में गाड़ी ना चलाए, ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चालकों जांच की जाए।

चालकों-परिचालकों को किया जााए प्रशिक्षित
परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए चालकों-परिचालकों को प्रशिक्षित किया जाए। बसों में फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एंबुलेंस और क्रेन की व्यवस्था भी समुचित ढंग से किए जाने के निर्देश दिए जिससे कि आपातकाल की स्थिति में तत्काल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
 

Also Read