गणतंत्र दिवस-महाकुंभ को लेकर डीजीपी ने किया अलर्ट : बोले- प्रतिबंधित-आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर रखें नजर

UPT | डीजीपी प्रशांत कुमार।

Jan 25, 2025 10:58

प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गणतंत्र दिवस और महाकुंभ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

Lucknow News : प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गणतंत्र दिवस और महाकुंभ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और राज्यभर में सुरक्षा उपायों को उच्च स्तर पर लागू किया जाए।

सघन चेकिंग अभियान
डीजीपी ने सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जिलों के पुलिस कप्तान और रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह से क्रियाशील रखा जाए और गणतंत्र दिवस के आयोजनों, जैसे तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी और झांकियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सुरक्षा
डीजीपी ने रेलवे स्टेशन, मेट्रो, बस अड्डे, एयरपोर्ट, सिनेमाहॉल, मॉल, होटल, गेस्ट हाउस और धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एंटी-सबोटाज चेकिंग कराई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर कड़ी नजर रखी जाए।

ड्रोन से निगरानी और सोशल मीडिया पर नजर
ड्रोन, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर और अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखने का आदेश दिया गया है। नियमों के उल्लंघन पर इनकी उड़ान पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट की निगरानी के लिए विशेष टीमें सक्रिय रहेंगी।

महाकुंभ के लिए अतिरिक्त सतर्कता
महाकुंभ के अमृत स्नान को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा नियमित चेकिंग, प्रभावी फुट पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च किया जाए। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।

Also Read