UP News : रोडवेज में पांच हजार महिला कंडक्टरों की होगी भर्ती, इनको मिलेगा वेटेज

UPT | परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।

Jan 24, 2025 19:20

यूपी परिवहन निगम महिला सश​क्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत निगम अपने स्तर से सीधे पांच हजार महिला परिचालकों को अनुबंध पर रखने जा रहा है।

Lucknow News : यूपी परिवहन निगम महिला सश​क्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत निगम अपने स्तर से सीधे पांच हजार महिला परिचालकों को अनुबंध पर रखने जा रहा है। इसके लिए महिला अभ्यर्थियों का यूपी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और कौशल विकास मिशन का सदस्य होना और एनससी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

संविदा चालकों और परिचालकों के समान मिलेगा वेतन
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि भर्ती के लिए इण्टरमीडिएट की योग्यात के साथ  ट्रिपल सी (सीसीसी) प्रमाण पत्र होना जरूरी है। महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्ताकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस प्रमाण पत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्तकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों और परिचालकों की तरह ही समान वेतन दिया जाएगा।

गृह जपपद में होगी नियुक्ति
परिवहन मंत्री ने बताया कि महिला अभ्यर्थियोें को उनके गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिचालक पद पर भर्ती के लिए छह फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी, और 04 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा। छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ और 04 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com  पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का क्षेत्रवार अलग-अलग लिंक भी उपल्बध कराया जाएगा। प्रमाण पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा।

Also Read