Lucknow News : दो दिन तक फांसी के फंदे पर झूलता रहा युवक का शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा

UPT | फंदे से लटका मिला युवक का शव।

Aug 12, 2024 00:26

राजधानी के डालीगंज इलाके में रविवार को घर के अंदर कमरे में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घर से तेज बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Short Highlights
  • मे​डिकल स्टोर पर करता था काम 
  • पंखे के हुक से फंदे से लटकता मिला शव 
Lucknow News : राजधानी के डालीगंज इलाके में रविवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घर से तेज बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा। कमरे से इतनी ज्यादा बदबू आ रही थी की पिता, अपने बेटे के शव के करीब नहीं गए। मृतक की पहचान रोहित यादव के रूप में हुई है। उसके पिता किसान हैं। पुलिस को अनुमान है कि नौ अगस्त को ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सात अगस्त को किराए पर लिया था कमरा
जनपद मऊ निवासी  त्रिभुवन यादव का पुत्र रोहत लखनऊ में दो साल से रह रहा था। सात अगस्त को उसने डालीगंज में किराए पर कमरा लिया था। रोहित का शव घर के अंदर कमरे में पंखे के हुक से फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक के पिता त्रिभुवन यादव ने बताया कि रोहित मेडिकल स्टोर पर काम करता था। सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा था। वो सुसाइड कर लेगा ऐसा कभी नहीं लगा। उन्होंने कहा कि रोहित के फोन की कॉल डिलेट निकलवाई जाए, जिससे सुसाइड की वजह सामने आ सके।

पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी  की रिपोर्ट
मदेयगंज थाना प्रभारी ने बताया डालीगंज में युवक के फांसी लगाए जाने की सूचना मिली। पुलिस तत्काल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। युवक ने हुक में नाइलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाई थी। नौ अगस्त को रोहित का फोन बंद होने पर अलीगंज थाने में उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। 

Also Read