लखनऊ में डेंगू का बढ़ता कहर : 24 घंटे में 67 नए मरीज-मलेरिया का भी आतंक, इलाकों में सफाई की मांग बढ़ी

UPT | Dengue

Oct 26, 2024 20:38

स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया टीमों ने मच्छरजनित स्थिति की जांच करते हुए 2369 घरों और आसपास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। इनमें से आठ भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह नोटिस उन स्थानों को मिला है जहां मच्छरों की उत्पत्ति की स्थिति पाई गई थी।

Lucknow News : राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले चौबीस घंटों में डेंगू के 67 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे शहर में संक्रमण की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जनवरी से अब तक 1799 डेंगू और 466 मलेरिया के मामले सामने आ चुके हैं। शहर में अस्पतालों और घरों में मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट चिकित्सकों और नर्सिंग होम की ओपीडी डेंग, मलेरिया, चिकनगुनिया के लक्षण वाले मरीजों से भरी पड़ी है। सभी पैथोलॉजी की वास्तविक रिपोर्ट सामने आने पर मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ सकती है। इस बीच सफाई और फॉगिंग जैसी रोकथाम उपायों की मांग लगातार बढ़ रही है।

डेंगू के सबसे ज्यादा मामले चौक इलाके में
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के सबसे अधिक मामले चौक इलाके में दर्ज हुए हैं, जहां 10 मरीज मिले हैं। आलमबाग में 9, अलीगंज में 8, इंदिरा नगर में 7, हजरतगंज में 6, और ऐशबाग व बाजारखाला में 5-5 मरीज दर्ज किए गए हैं। कैसरबाग, सरोजनी नगर, चिनहट, और बीकेटी जैसे इलाकों में भी कई मामले सामने आए हैं।



मच्छरजनित स्थितियों पर नोटिस जारी
स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया टीमों ने मच्छरजनित स्थिति की जांच करते हुए 2369 घरों और आसपास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। इनमें से आठ भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह नोटिस उन स्थानों को मिला है जहां मच्छरों की उत्पत्ति की स्थिति पाई गई थी। सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने कहा कि एंटी-लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई गई है ताकि डेंगू और मलेरिया के प्रसार को रोका जा सके।

प्रभावित इलाकों में फॉगिंग और छिड़काव की मांग
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मकबूलगंज, लालकुआं, मकबरा गोलागंज, मोतीझील हनुमान मंदिर, टिकैतराय तालाब, और अटल चौराहा जानकीपुरम जैसे क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव किया है। इन इलाकों में लोगों ने सफाई और मच्छर नियंत्रण के लिए गुहार लगाई थी, जिससे बचाव कार्यों को और तीव्रता दी गई है।

आम जनता को जागरूक करने का प्रयास
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने और मच्छरों से बचने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया है। मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए घरों में साफ-सफाई रखना और पानी जमा न होने देना जैसे उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

Also Read