Lucknow News : लखनऊ में डेंगू का प्रकोप, अब तक 1979 मामले आए सामने

UPT | Dengue

Oct 30, 2024 19:35

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मुताबिक जनवरी महीने से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 1979 और मलेरिया के कुल 471 धनात्मक रोगी पाये गये। इसको देखते हुए आज लगभग 1661 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। 

Lucknow News : बरसात के बाद पनपे डेंगू के मच्छर शहर के लोगों को अब तक बीमार कर रहे हैं। संचारी रोग के साथ इन दिनों घरों में लोग डेंगू और मलेरिया का शिकार हो रहे हैं। आलम यह है कि मामूली बुखार समझकर घर पर ही पड़े लोग जांच कराने के बाद डेंगू से पीड़ित साबित हो रहे हैं। बुधवार को जनपद लखनऊ में डेंगू के 41 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं इस वर्ष यह संख्या बढ़कर अब तक 1979 हो गई है।

चंदन नगर में मिले सबसे अधिक मरीज 
बुधवार को 41 नए मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या चंदननगर की है। यहां पर एक दिन में 8 मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ अलीगंज, इंदिरानगर, ऐशबाग और एक अन्य क्षेत्र में 4-4, बीकेटी में 3, एनके रोड और टूड़ियागंज में 3-3 और सरोजनीनगर व माल में 1-1 नए मरीज निकलें है। इसी तरह मलेरिया के 2 नए मरीज बुधवार को सामने आए, जिनमें इंदिरानगर और एक अन्य इलाकेमें 1-1 धनात्मक रोगी पाये गये। 



मलेरिया के अब तक पाए गए 471 मरीज 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मुताबिक जनवरी महीने से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 1979 और मलेरिया के कुल 471 धनात्मक रोगी पाये गये। इसको देखते हुए आज लगभग 1661 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। 

लोगों को जागरूक करने में जुटी टीम 
मच्छर जनित रोग बढ़ने के बीच टीमें लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव करने में जुटी है। इसी कड़ी में नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने जनपद के विभिन्न स्थलों, भवनों का निरीक्षण किया। साथ ही लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। इस दौरान टीमों ने क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढककर रखने की सलाह दी। इसके अलावा हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछकर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।

Also Read