मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मुताबिक जनवरी महीने से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 1979 और मलेरिया के कुल 471 धनात्मक रोगी पाये गये। इसको देखते हुए आज लगभग 1661 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।