मेरे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चूना छिड़काव-कार्पेट बिछाने पर लगे रोक : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी

UPT | Brajesh Pathak

Nov 19, 2024 14:44

ब्रजेश पाठक ने कहा कि इसके साथ ही माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ आदि भेंट करने की भी परंपरा है। उन्होंने इसे तत्काल समाप्त करते हुए भविष्य में इसके स्थान पर अपने-अपने अस्पतालों व संस्थानों की साफ-सफाई, रखरखाव और मरीजों की सेवा-सुश्रूषा पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी चिकित्सालय व संस्थानों को निर्देश जारी किया जाए।

Lucknow News : झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में मासूम बच्चों की मौत के बाद पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आगमन से पहले चूना छिड़काव का मामला सुर्खियों में आने के बाद उन्होंने अब इसे लेकर प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें उनके स्वागत सहित इस तरह परंपरा को बंद करने को कहा गया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि अस्पताल प्रबंधन का ध्यान मरीजों के इलाज और साफ सफाई पर होना चाहिए। 

चूने से मार्किंग से लेकर बिछाया जाता है कार्पेट
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि अक्सर देखने में आया है कि प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों, चिकित्सा संस्थानों आदि में उनके भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रास्ते पर चूने से मार्किंग की जाती है और कार्पेट बिछाया जाता है। 



माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ नहीं किया जाए भेंट
ब्रजेश पाठक ने कहा कि इसके साथ ही माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ आदि भेंट करने की भी परंपरा है। उन्होंने इसे तत्काल समाप्त करते हुए भविष्य में इसके स्थान पर अपने-अपने अस्पतालों व संस्थानों की साफ-सफाई, रखरखाव और मरीजों की सेवा-सुश्रूषा पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी चिकित्सालय व संस्थानों को निर्देश जारी किया जाए।

वायरल वीडियो के बाद हुई आलोचना
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के स्वागत में झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के परिसर में सड़क पर चूना छिड़कने और सफाई करने का एक वायरल वीडियो वायरल हुआ था। मासूम बच्चों की मौत के तुरंत बाद अस्पताल प्रबंधन के इस रवैये की काफी आलोचना हुई और इसे लेकर विपक्ष ने काफी आरोप प्रत्यारोप लगाए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। वहीं वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की।

विपक्ष ने लगाया संवेदनहीनता का आरोप 
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री के स्वागत में झांसी अस्पताल परिसर में छिड़का गया चूना बेशर्मी का उदाहरण है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम ने कहा कि बेशर्मी का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता। एक तरफ बच्चे जलकर मर रहे थे, उनके परिजन रो रहे थे, बिलख रहे थे। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम के स्वागत में सड़क पर चूना छिड़का जा रहा था। यह सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। बच्चे जलकर मर रहे हैं और यह सरकार अपना चेहरा चमकाने में व्यस्त है। भाजपा सरकार सिर्फ प्रचार से चल रही है और इसका जनकल्याण से कोई लेना-देना नहीं है। उन बच्चों की गलती बस इतनी थी कि वे योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में पैदा हुए थे। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार की संवेदनहीनता देखिए। एक तरफ बच्चे जलकर मर गए और डिप्टी सीएम के स्वागत की तैयारियां हो रही थीं। परिवार का तो यहां तक ​​कहना है कि पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई थी, जिसे डिप्टी सीएम के आने से पहले साफ किया गया। शर्मनाक। 

डिप्टी सीएम ने बताया निंदनीय
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए झांसी के जिला मजिस्ट्रेट से उन अधिकारियों पर कार्रवाई करने को कहा जिन्होंने इस तरह की गतिविधि का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मेरे दौरे से पहले, किसी को परिसर में चूना छिड़कते देखा गया था। यह निंदनीय और चौंकाने वाला है। मैं डीएम से तुरंत उस व्यक्ति पर कार्रवाई करने को कहता हूं जिसने इस तरह की गतिविधि का निर्देश दिया था। इसके बाद अब मंगलवार को प्रमुख सचिव को पत्र जारी करके अपने स्वागत में किसी तरह का आयोजन नहीं करने को कहा है। 

Also Read