लखनऊ में अमीनाबाद, हजरतगंज, आलमबाग जैसे बड़े बाजारों में देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही। लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार, इस साल आभूषणों की मांग में 10-40 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। परिवहन महकमे के अनुसार, धनतेरस पर वाहन बाजार में भी जबरदस्त उछाल देखा गया। अकेले इस एक दिन में 13,000 दोपहिया वाहनों और 2400 कारों की डिलीवरी हुई, जिससे वाहन क्षेत्र में कुल मिलाकर लगभग 1200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।