हरदोई में महिला की गला घोंटकर हत्या : बेड पर पड़ा मिला शव, कमरे में दो चाय के कप मिले

UPT | पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना

Oct 30, 2024 12:26

बावन चुंगी के पास आलू थोक उत्तरी में एक महिला की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। महिला के माता-पिता और भाई की मौत हो चुकी है।

Short Highlights
  • तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट की दर्ज 
  • चाय के खाली 2 कप कर रहे करीबी के तरफ से इशारा

 

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बावन चुंगी के पास आलू थोक उत्तरी में एक महिला की स्टॉल से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की बहन के बेटे की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। गौरी शुक्ला (35) शहर के मोहल्ला आलू थोक उत्तरी में निजी मकान में रहती थी। उसके माता-पिता और भाई की मौत हो चुकी है।

दरवाजा खोला तो अंदर पड़ा मिला युवती का शव 
मकान में दो शिक्षिकाएं और एक नर्स भी किराए पर रहती हैं। रात करीब साढ़े 11 बजे गौरी के मकान में किराए पर रहने वाले वीरेंद्र यादव ने यूपी 112 को सूचना दी। उन्होंने बताया कि गौरी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। आवाज लगाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र, सीओ सिटी अंकित मिश्रा और शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा मौके पर पहुंचे। दरवाजा खोलकर अंदर देखा गया तो गौरी का शव बेड पर पड़ा था और उसके गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था।


पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट की दर्ज 
घटना से इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने गौरी के परिजनों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि माता-पिता और भाई की मौत हो चुकी है। एक विवाहित बहन है। घटना की जानकारी पर बहन का पुत्र गोपाल शुक्ला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि गोपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

चाय के खाली 2 कप कर रहे करीबी के तरफ इशारा 
शव मिलने के बाद पुलिस ने गौरी के कमरे और रसोई की तलाशी ली। गौरी के कमरे में चाय के दो खाली कप रखे मिले हैं। इससे पुलिस को आशंका है कि किसी करीबी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। गौरी का मोबाइल भी पुलिस ने मौके से कब्जे में लिया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। अलग अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Also Read