कम आवाज वाले पटाखों ट्रैकिंग कोकोनट और गोल्डन छतरी का भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। ये पटाखे न केवल देखने में सुंदर होते हैं, बल्कि आसमान में लाल, हरे, और पीले रंग की रोशनी भी बिखेरते हैं। इस बार डिजिटल पटाखे भी धूम मचा रहे हैं। ये पटाखे आसमान में 150 मीटर की ऊंचाई तक जाकर रंग-बिरंगी रोशनी छोड़ते हैं।