लखनऊ-अयोध्या रोड पर दबाव पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर का बढ़ता दायरा और शहरों के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होने की वजह से लोग इस मार्ग का बेहद उपयोग करते हैं। यहां से दैनिक गुजरने वाले लोगों के साथ रोडवेज की बसों और अन्य वाहनों का बड़ा दबाव है। अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन तीन से चार लाख वाहन इस सड़क पर चलते हैं।