Lucknow News : सूर्य अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

UPT | सूर्य अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर लगी भीषण आग।

Nov 04, 2024 16:35

सूर्य अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 705 में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया।

Lucknow News : विभूतिखंड थाना क्षेत्र के सूर्य अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में सोमवार को भीषण आग लग गई। फ्लैट से लपटें और धुआं उठता देख सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दो गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

फ्लैट नंबर 705 में लगी आग
सूर्य अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 705 से सोमवार सुबह आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। आग तब लगी जब फ्लैट के लोग ताला लगाकर कहीं गए थे। अपार्टमेंट के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हाइड्रोलिक गाड़ियां मंगवाई। हजरतगंज से भी दमकल की गाड़ी को अतिरिक्त सहायता के लिए बुलाया गया।



30 मिनट में आग पर पाया काबू
फ्लैट बंद होने के कारण दमकल कर्मियों को खिड़कियां और दरवाजे तोड़ने पड़े। इसके बाद उन्होंने पानी डालकर लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

इनकम टैक्स डिप्टी कमिशनर का है फ्लैट
सूर्या लेक व्यू अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर 705 फ्लैट में आग लगी थी। फ्लैट इनकम टैक्स के डिप्टी कमिशनर वेंकटेश्वर का है। फ्लैट मालिक वेंकटेश्वर ने बताया कि वह फ्लैट बंद कर अपनी पत्नी को बैंक छोड़ने के बाद दफ्तर चले गए थे। घटना उनके जाने के बाद हुई है। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल टीम ने सभी को अपार्टमेंट की 6वीं, 7वीं, 8वीं और 9वी मंजिल से बाहर निकाला। फ्लैट मालिक वेंकटेश्वर ने बताया कि आग में ए सी, वेड रूम, वाडरोप दिवारे, फैन व किचेन जल गया है। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आसपास के फ्लैट आग की चपेट में नहीं आए हैं।

Also Read