दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस (UP 15DT 0063) का पिछला टायर अचानक फट गया, जिसके चलते बस में आग लग गई। चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत रोका गया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
Nov 14, 2024 10:03
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस (UP 15DT 0063) का पिछला टायर अचानक फट गया, जिसके चलते बस में आग लग गई। चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत रोका गया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
Lucknow News : राजधानी में गुरुवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक चलती प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में सभी 42 यात्री सुरक्षित बचा लिए गए। घटना गोसाईंगज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब 6:30 बजे हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
अचानक टायर फटने से लगी आग
बताया जा रहा है कि दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस (UP 15DT 0063) का पिछला टायर अचानक फट गया, जिसके चलते बस में आग लग गई। चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत रोका गया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। हालांकि, यात्रियों के बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद बस पूरी तरह धू-धूकर जलने लगी।
दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला
घटना की जानकारी मिलते ही 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस 90 प्रतिशत जल चुकी थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें आजमगढ़ रवाना किया गया।