अपराधियों पर सख्त कार्रवाई से बढ़ा खौफ : हरदोई के हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में दी हाजिरी, अपराध न करने की ली शपथ

UPT | हिस्ट्रीशीटरों ने कतार में लगकर दी हाजिरी।

Dec 25, 2024 01:32

हरदोई के मझिला थाने में 49 हिस्ट्रीशीटर कतारबद्ध होकर पहुंचे और थाने में इंस्पेक्टर के सामने अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान सभी को अपराध से दूर रहने की सलाह दी गई और अपराधों की रोकथाम के लिए सामाजिक तत्वों को सूचित करने को कहा गया।

Short Highlights
  • अपराधियों को अपराध से दूर रहने की सलाह देकर उन पर निगरानी रखने की कार्ययोजना बनाई
  • बीट प्रभारी लगातार ऐसे लोगों पर नजर रखते हैं और थाने को सूचना देते रहते हैं
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस की सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ का माहौल है। हिस्ट्रीशीटर अपराध से तौबा कर रहे हैं और थानों में हाजिरी लगाते हुए अच्छा इंसान बनने का पुलिस को भरोसा दे रहे हैं। 

मझिला थाना पहुंचकर 49 हिस्ट्रीशीटरों ने लगाई हाजिरी 
हरदोई के मझिला थाने में 49 हिस्ट्रीशीटर कतारबद्ध होकर पहुंचे और थाने में इंस्पेक्टर के सामने अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान सभी को अपराध से दूर रहने की सलाह दी गई और अपराधों की रोकथाम के लिए सामाजिक तत्वों को सूचित करने को कहा गया। सभी हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर वे अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपराधियों ने अपने अपराधों से तौबा करते हुए शपथ पत्र भी दिए।

सभी थानों में हाजिरी लगवाने का प्रावधान 
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि अपराधियों को अपराध से दूर रहने की सलाह देकर उन पर निगरानी रखने की कार्ययोजना बनाई गई है। बीट प्रभारी लगातार ऐसे लोगों पर नजर रखते हैं और थाने को सूचना देते रहते हैं। बड़ी संख्या में अपराधी सजा मिलने के बाद अपना काम शुरू कर चुके हैं लेकिन पेशेवर अपराधियों पर लगातार नजर रखने के लिए थाने पर हाजिरी की व्यवस्था बनाई गई है जो महीने में एक बार होती है। यह प्रक्रिया सभी थानों में चल रही है।

Also Read