बीच रहमानखेड़ा से लगभग 20 किलोमीटर दूर बारातीखेड़ा गांव के खेतों में भी हिंसक जानवर के पगचिह्न मिले हैं। ग्रामीणों के अनुसार झाड़ियों से गुर्राहट की आवाजें सुनाई दी गई हैं। खेतों में पगचिह्न मिलने की पुष्टि की गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ये चिह्न बाघ के ही हैं।