हरदोई पुलिस : राहगीर से मोबाइल छीनने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का सामान भी बरामद

UPT | पुलिस हिरासत में आरोपी

Jan 18, 2025 16:07

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक युवक से मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी की पहचान...

Hardoi News :  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक युवक से मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।

आरोपी ने राहगीर से छीना था मोबाइल
यह घटना सवायजपुर थाना क्षेत्र के जिलगांव निवासी आलोक कुमार के साथ हुई। आलोक ने पुलिस को बताया कि वह साइकिल से अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में आरोपी रिशु शुक्ला ने  उसका मोबाइल फोन छीन लिया। जब आलोक ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसकी पिटाई भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।



सवायजपुर पुलिस टीम ने  आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रिशु शुक्ला को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया। सवायजपुर थाना के उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने इस मामले की पुष्टि की और बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read