Hardoi News : अधिवक्ता हत्या मामले में अपडेट, मर्डर स्पॉट देखने पहुंचे आईजी प्रशांत कुमार

UPT | मर्डर स्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी

Aug 01, 2024 00:04

जिले में सीनियर लॉयर कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड मामले में पुलिस हत्याकांड की कड़ियों को सुलझाने का प्रयास कर रही है। मंगलवार को 8:45 पर तीन हमलावरों में से एक ने वकील की कनपटी...

Short Highlights
  • अधिवक्ता हत्याकांड का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे आईजी प्रशांत कुमार
  • जल्द हम एक रिजल्ट के साथ आपके सामने होंगे : IG
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीनियर लॉयर कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड मामले में पुलिस हत्याकांड की कड़ियों को सुलझाने का प्रयास कर रही है मंगलवार को 8:45 पर तीन हमलावरों में से एक ने वकील की कनपटी से असलहा सटाकर गोली मार दी थी, जिसमें इलाज के दौरान उनकी लखनऊ में मौत हो गई थी। साथी वकील की हत्या से वकीलों में आक्रोश है। पुलिस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है। इसी मामले में आईजी प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मर्डर स्पॉट देखा।    प्रॉपर्टी विवाद के पन्नों में लिखी हो सकती है हत्या की स्क्रिप्ट  शहर से भी तीन रसूख वाले लोग उठाए गए। कुल 4 को पुलिस ने कस्टडी में लिया। दरअसल इन सबने विवादित मेहरोत्रा कोठी में बड़ा हिस्सा खरीदा था। कनिष्क के भाई हर्ष ने सार्वजनिक बयान दिया कि पांच छह लोग हैं जो यहां होटल बनाना चाहते थे और कोठी का कनिष्क के कब्जे वाले हिस्से को बेचने का दबाव बना रहे थे। बहरहाल पुलिस संपत्ति विवाद के साथ व्यक्तिगत और व्यावसायिक ज़िंदगी के पन्ने भी उलट रही है।   कनिष्क किसी के देवदूत तो किसी की आंख की बने थे किरकिरी  कनिष्क के पिता स्वर्गीय जुगल किशोर मेहरोत्रा फौजदारी की फेमस वकील थे, कनिष्क भी मास्टरमाइंड लॉयर माने जाते थे। 5 तारीख के मुकदमों में उन्हें अच्छी पकड़ हासिल थी बाहर लेटेस्ट रूलिंग अपने पास रखा करते थे कोर्ट में उनकी धुआंधार पर भी किसी के लिए फायदेमंद तो किसी के लिए सलाखों के पीछे जाने की वजह बन जाती थी। 8 वर्ष पहले पत्नी के देहांत के बाद स्मार्ट लायर अलग-अलग सा पड़ गया था। अचानक हुई हत्या के बाद में सिनेमा चौराहे वाली बिल्डिंग जिले के अलावा आखिरी जिलों में चर्चा का विषय बनी हुई है। सभी इस हत्याकाण्ड के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं।   मर्डर स्पॉट देखने पहुंचे आईजी प्रशांत कुमार  हरदोई में भीषण गर्मी के बाद बदले मौसम के बीच आईजी प्रशांत कुमार ने मर्डर स्पॉट का अवलोकन किया है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने आईजी को अधिवक्ता के आवास पर ले जाकर घटनास्थल का मुआयना कराया है आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन सही दिशा में बढ़ रही है। संपत्ति विवाद समेत कई एंगल इस घटना में हो सकते हैं। पुलिस सभी पर काम कर रही है। हम सही दिशा में खुलासे की तरफ आगे बढ़ रहे हैं कई टीम में कोऑर्डिनेट कर काम कर रही है जल्द हम एक रिजल्ट के साथ आपके सामने होंगे।

Also Read