Hardoi News : भारत बंद को लेकर अंबेडकर पार्क के पास जुटे सैकड़ों लोग, विरोध-प्रदर्शन में कई राजनीतिक दल हुए शामिल 

UPT | भारत बंद में प्रदर्शन करते लोग

Aug 21, 2024 22:56

हरदोई में आज भारत बंद के समर्थन में पुरजोर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। अंबेडकर तिराहा स्थित पार्क में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से...

Short Highlights
  • भारत बंद को लेकर अंबेडकर पार्क के पास हुआ प्रदर्शन
  • भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी, आजाद अधिकार सेना समेत कई दलों का मिला समर्थन 
  • सैकड़ों की संख्या में आरक्षण समर्थको ने अंबेडकर पार्क के पास किया प्रदर्शन
Hardoi News : हरदोई में आज भारत बंद के समर्थन में पुरजोर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। अंबेडकर तिराहा स्थित पार्क में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से आने वाले लोगों ने यहां विरोध प्रदर्शन किया। इसमें सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटी।   विरोध प्रदर्शन में कई राजनीतिक दल हुए शामिल  इस विरोध प्रदर्शन में राजनीतिक दल भी शामिल हुए। बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी, भीम आर्मी आजाद सेना सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों और संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन में समर्थन दिया है।   पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरीके से मुस्तैद  इस बीच जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। सोल्जर बोर्ड चौराहे पर आवागमन बाधित रहा। सभी संगठनों ने अपना अलग-अलग ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संविधान से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।   आरक्षण में कोटे में कोटा को बताया धोखा आरक्षण में कोटे में कोटा यह एक तरह का धोखा है। सर्वोच्च न्यायालय हो या सरकार उसको इसमें छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तो हमारा यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है और अपनी मांगों को रखा गया है अगर जिम्मेदारों ने इस बाबत सही कदम नहीं उठाया तो यह आंदोलन उग्र होगा।

Also Read