आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में फिसड्डी हरदोई : प्रदेश में मिली 10वीं रैंक, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

UPT | हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह

Nov 07, 2024 18:07

उत्तर प्रदेश के हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में जनपद को प्रदेश में 10वीं रैंक प्राप्त हुई है।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में जनपद को प्रदेश में 10वीं रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि यह रैंकिंग संतोषजनक नहीं है, इसलिए आगामी महीनों में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश
डीएम ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम और बीडीओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्यालय आने पर सबसे पहले आईजीआरएस शिकायतों को खुद देखे और लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में आईजीआरएस से संबंधित कोई शिकायत डिफॉल्ट श्रेणी में नहीं आनी चाहिए और उसे समय रहते निस्तारित किया जाना चाहिए।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि इसके बाद भी अगर किसी विभाग में आईजीआरएस से संबंधित कोई शिकायत डिफॉल्ट श्रेणी में पाई जाती है, तो संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read