लखनऊ में संविधान मेला 'युवा महोत्सव' में शामिल होंगे अखिलेश यादव : सपाई भव्य तरीके से मनाएंगे मुलायम की जयंती

UPT | सपा की बैठक में मौजूद पार्टी नेता

Nov 07, 2024 17:41

चिनहट ब्लॉक प्रमुख ऊषा सेन द्वारा बक्शी का तालाब अंतर्गत सैरपुर बाजार में 20 नवंबर 2024 को संविधान मेला 'युवा महोत्सव' आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Lucknow News : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव और जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने नेताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान मुलायम सिंह यादव की जयंती को कार्यालय में भव्य रूप से मनाने का निर्णय​ किया। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए सभी से मिलकर काम करने पर जोर दिया गया।

सपा ने बुलाई मासिक बैठक
सपा की मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने कहा कि 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई जायेगी, जिसके लिए सभी नेताओं से विचार-विमर्श भी किया। 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहीद दिवस दुर्गागंज, काकोरी स्थित मुस्कान पैलेस में मनाये जाने को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 8, 9, 23 और 24 नवंबर 2024 को पोलिंग बूथों पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने और नये मतदाताओं के नाम बढ़ाये जाने के निर्देश भी दिये गए। 

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/5r8TuQZWJWI?si=oAEfZ7xHLpIeyun6" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

अखिलेश यादव युवा महोत्सव में होंगे शामिल
इसके साथ ही चिनहट ब्लॉक प्रमुख ऊषा सेन द्वारा बक्शी का तालाब अंतर्गत सैरपुर बाजार में 20 नवंबर 2024 को संविधान मेला 'युवा महोत्सव' आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संविधान मेला 'युवा महोत्सव' में पहुंचकर उसे सफल बनाने की अपील की गई।
 

Also Read