हरदोई में डिप्टी सीएम का प्रियंका वाड्रा पर हमला : प्रसाद मौर्य ने कहा- अपने को राष्ट्र की राजकुमारी ना समझे

UPT | विवेकानंद सभागार में बोलते डिप्टी सीएम

Jan 11, 2025 20:33

हरदोई में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देखिए श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जिनको माननीय प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है उनको लगता है कि वह किसी परिवार में पैदा हुई....

Hardoi news : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जहां जिले की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की वहीं उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह यह ना समझे कि वह इस राष्ट्र की राजकुमारी है उनको प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कन्नौज हाथ से को लेकर भी स्थानीय प्रशासन को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
    हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यों की जिला स्तरीय समीक्षा करने के बाद प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट को लेकर प्रियंका गांधी के बयान की सरकार की धनराशि उनके निजी प्रचार में खर्च हो रही है 
"नरेंद्र मोदी जी विश्व के सबसे बड़े नेता" हरदोई में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देखिए श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जिनको प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है उनको लगता है कि वह किसी परिवार में पैदा हुई है तो इस राष्ट्र की राजकुमारी है तो वह यह ना समझे वह पहली बार देश की संसद में गई है और नरेंद्र मोदी जी लगातार 22वां वर्ष है देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में सेवा कर चुके हैं। जैसे भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है वैसे ही नरेंद्र मोदी जी विश्व के सबसे बड़े नेता है दल कोई भी हो अगर कोई पहली बार सदन में चुनकर के जाता है तो इतने शीर्ष नेता से उन्हें कुछ सीखने की जगह अभी सलाह देने की जगह जब संसद सत्र चल तो वह सवाल उठाएं अभी प्रधानमंत्री जी को देश सुनना चाहता है। अभी जब प्रधानमंत्री जी जब बोलते हैं तो उसको 140 करोड लोग सुनते हैं और उसका अनुसरण करते हैं
दुर्घटना की होगी जांच कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन गिरने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी मैं पूरी जानकारी नहीं पा पाया हूं कोई हादसा हुआ है तो तत्काल सरकार की ओर से यही निर्देश है कि तत्काल राहत कार्य और बचाव वहां पर करें दुर्घटना की जांच होगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Also Read