Lakhimpur Kheri News : अटल पार्क में एसडीएम ने वेस्ट टू वंडर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

UPT | अटल पार्क में वेस्ट टू अंडर पार्क का निर्माण।

Jan 11, 2025 19:02

नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के मेला मैदान में बने अटल पार्क में बेस्ट टू अंडर पार्क का निर्माण कर उसको बेस्ट बनाकर पार्क का सौंदर्यीकरण करने का....

Lakhimpur Kheri News : नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के मेला मैदान में बने अटल पार्क में वेस्ट टू अंडर पार्क का निर्माण कर उसको बेस्ट बनाकर पार्क का सौंदर्यीकरण करने का काम चल रहा है। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी एसडीएम निघासन ने पार्क में पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया है।



पार्क का किया जा रहा सौंदर्यीकरण
सरकार की मंशा के अनुसार बेकार पड़े बिल्डिंग मटेरियल को उपयोग में ले जाने के लिए नगर पंचायत सिंगाही के भेडौरा के अटल पार्क में बेस्ट टू अंडर पार्क का निर्माण कर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। निर्माण के गुणवत्ता को देखने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निघासन एसडीएम राजीव निगम ने अटल पार्क पहुंचकर निर्माण की गुणवत्ता को दिखा और अधीनस्थों को बेकार पड़े सभी मटेरियल को उपयोग मे लाने के आदेश दिए एसडीएम के साथ नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अखिलेश अवस्थी, सुरेंद्र कुमार के साथ संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : अयोध्या मेले के लिए विशेष बस सेवा : मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान 15 बसें चलाएगा परिवहन निगम
 

Also Read