थाना दिवस : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनीं फरियाद, मामलों के निस्तारण का दिया आदेश

UPT | जन सुनवाई करती हुई जिलाधिकारी

Jan 11, 2025 19:37

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने थाना जगतपुर में आयोजित थाना दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके सामने विभिन्न प्रकार की शिकायतें आईं...

Raebareli News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने थाना जगतपुर में आयोजित थाना दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके सामने विभिन्न प्रकार की शिकायतें आईं। जिनमें राजस्व, आपसी रंजिश, महिला उत्पीड़न और अन्य मुद्दे शामिल थे।

समयबद्ध निस्तारण के दिए आदेश 
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर थानाध्यक्ष और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच की आवश्यकता है तो वह अवश्य की जाए, लेकिन समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निस्तारण सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर भी हो।



दोषियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
उन्होंने जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी और गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित करने का भी सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर की भी जांच की और निर्देश दिया कि रजिस्टर में दर्ज विवादों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Also Read