आइटा टेनिस : यूपी के आर्यन की शानदार जीत, दिल्ली के आकाश को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

UPT | आइटा टेनिस।

Jan 11, 2025 19:05

एसबीआई आइटा मेंस टेनिस प्रतियोगिता के सिंगल क्वालिफाइंग फर्स्ट राउंड में 12 मुकाबले खेले गए। इसमें खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाए।

Lucknow News : एसबीआई आइटा मेंस टेनिस प्रतियोगिता के एकल फर्स्ट राउंड में 12 मुकाबले खेले गए। इसमें खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाए। पहले राउंड में यूपी के आर्यन शर्मा ने कड़े मुकाबले में दिल्ली के आकाश कुमार को मात देकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। वहीं, कर्नाटक के श्रेयश ने हरियाणा के मानव मलिक को सीधे मुकाबले में हरा दिया।

तीसरे राउंड में दी मात
आशियाना के उन्नाद टेनिस एकेडमी में शनिवार को खेले गये मुकाबले में ठंड में खिलाड़ियों ने अगले राउंड में प्रवेश के लिए खूब पसीना बहाया। पहला मुकाबला यूपी के आर्यन शर्मा और दिल्ली के आकाश कुमार के बीच हुआ। पहले राउंड में आकाश आगे रहे। वहीं दूसरे और तीसरे राउंड में आर्यन ने अच्छा प्रदर्शन कर 4-6,  6-2, 10-4 से मुकाबला जीत लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में कर्नाटक राहुल ने यूपी के रोहिन राज को 6-2, 7-5 से मात दी। तीसरे मुकाबले में कर्नाटक के श्रेयस ने हरियाणा के मानव मलिक को 6-3, 6-4 से पराजित किया।



महाराष्ट्र के पार्थ दिल्ली के रोहन को हराया
तीसरे मुकाबले में महाराष्ट्र के पार्थ ने दिल्ली के रोहन को कड़ी टक्कर में हराया। वहीं महाराष्ट्र के संकल्प पवार ने महाराष्ट्र के ही रूषिकेश को कड़ी टक्कर में 6-0, 4-6, 10-6 से मात दी। यूपी के अनुरोध कुमार ने महाराष्ट्र के अमृत को सीधे मुकाबले में हरा दिया। वहीं महाराष्ट्र के आदित्य ने दिल्ली के सुमित को पटखनी दी। 

Also Read